राष्ट्रपति 27 और 28 को एमपी में
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 27 एवं 28 जून को मध्यप्रदेश आएंगे। राष्ट्रपति इस प्रस्तावित यात्रा में भोपाल एवं इंदौर के दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति भोपाल में इंडियन इन्स्टीटयूट ऑफ साइंस रिसर्च के दीक्षांत समारोह और इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में विशेष दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने आज मंत्रालय में राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के लिए प्रारंभ की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। विशेष रूप से कार्यक्रम की अवधि, सुरक्षा व्यवस्था, राष्ट्रपति के ठहरने और अन्य व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन के सुरेश, कमिश्नर भोपाल एस.बी. सिंह, कमिश्नर इंदौर संजय दुबे आदि उपस्थित थे।