प्रधुमन्न सिंह लोधी का वीडियों वॉयरल
 Pradhumann Singh Lodhi

कार्यक्रम में मंच पर सोते नजर आये विधायक

 

चुनाव क्या निपटे विधायक जी फुर्सत में आ गए  |  नए -  नए भाजपा में शामिल हुए विधायक जी मंच पर चलते कार्यक्रम में ही सो गए  | वे जब सो रहे थे | उस वक्त मंच पर उच्च शिक्षा मंत्री का भाषण चल रहा था |  फिर क्या था नींद में झोके लेते विधायक जी कैमरे में कैद हो गए  | और सोशल मिडिया में विधायक जी के नींद के चर्चे आम हो गए  | 

तस्वीरों में नजर आ रहे नेता जी छतरपुर बड़ामलहरा से बीजेपी विधायक प्रधुमन्न सिंह लोधी हैं  |  इनकी यह वीडियो  शोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है |  दरअसल वह एक कार्यक्रम में सोते हुए दिखाई दे रहे है  | यह वीडियो उस वक्त के है जब आडोटोरियम हॉल में गणेश प्रसाद मिश्रा स्मृति कार्यक्रम चल रहा था  |  और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मंच से बोल रहे थे  |  तब बड़ामलहरा विधायक कार्यक्रम में सोते हुए नजर आ रहे है  |