प्राइवेट स्कूल संचालकों का अनिश्चितकालीन धरना
 Private school picket

मांगे नहीं माने जाने पर सीएम बंगले का होगा घेराव

 

टीकमगढ़ में लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन  शुरू कर दिया है |  एसोसिएशन का कहना है की पिछले कई महीनो से स्कूल बंद होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है  |  सरकार उनकी मदद करे ताकि वे अपना परिवार चला सके | प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश खरे ने बताया कि शिक्षा  विभाग ने 2 साल का आरटीई भुगतान नहीं किया है  | लगभग 9 महीने से स्कूल बंद होने से कई स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है  | और कई  लोगों ने इसके चलते आत्महत्या कर ली है | हमारी मुख्य मांग है की सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को एक आर्थिक पैकेज दिया जाए  |  आरटीई का भुगतान तुरंत हो |  साथ ही  सरकारी स्कूलों में बिना पीसी एडमिशन नहीं दिया जाए  |  यदि शासन प्रशासन उनकी मांग नहीं मानता तो भोपाल में सभी संचालक मुख्यमंत्री बंगले का घेराव करेंगे  |