आस्था से हार जाती है अग्नि की तपन
ये खबर आस्था से जुडी हुई है आप इसे अन्धविश्वास भी कह सकते हैं | सागर के सिलारी में में अग्निकुंड मेले का आयोजन किया जाता है जहाँ मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु नंगे पैर अग्निकुंड से निकलते हैं |
आस्था के सामने हर दुःख दर्द छोटा साबित हो जाता है और | आस्था सदैव विजयी होती है | सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिलारी में आस्था को समर्पित दो दिवसीय अग्निकुण्ड मेले का आयोजन होता है | जहाँ मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु नंगे पैर अग्निकुण्ड से निकलते है | अगहन माह की अमावस्या पर अग्निकुंड मेले का आयोजन होता है | पंडित राजेश शास्त्री ने बताया कि यह मेला निरन्तर 21 वर्षों से भरा जा रहा है लोग अपनी मन्नत मांगते हैं | मन्नत पूरी होने पर अंगारों में से नंगे पैर निकलते हैं |
सिलारी में श्री देव हनुमान मंदिर में स्वयं सिद्ध प्रतिमा है | लगभग 20 वर्ष पहले राजाराम पटेल मंदिर में सोए हुए थे अखंड रामायण का पाठ चल रहा था तभी हनुमान जी महाराज का स्वप्न राजाराम पटेल को आया और हनुमान जी ने कहा अग्निकुंड में से निकलो तुम्हारी मनोकामना पूर्ण होगी | तब राजाराम पटेल अग्नि जलाकर रात में ही अग्नि में से निकले जिससे वह जले नहीं | तब से यह अग्निकुंड मेला शुरू हुआ |