सड़क बिजली पानी की समस्या से ग्रामीण त्रस्त
 Electric water problem

नेताओं और प्रशासन ने नहीं दिया कभी ध्यान

 

सिंगरौली के चितरंगी में लोग बिजली , पानी और रोड की समस्या से परेशान हो चुके हैं  |  ग्रामीणों का कहना है की आजादी के इतने वर्षों बाद भी गाँव का विकास नहीं किया गया | नेताओं ने सिर्फ यहाँ वादे किये  |  उन्हें पूरा नहीं किया   | 

चितरंगी तहसील अंतर्गत आमा पड़री के निवासी बिजली पानी एवं रोड की समस्या से आज भी परेशान हो रहे  है |  ग्रामीणों का कहना है कि रोड की समस्या से आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | बरसात के समय में तो पैदल चलना मुश्किल हो जाता है | अगर कोई बीमार हो जाए तो मरीज को हास्पिटल पहुंचाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |  ग्रामीणों ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लेकर कलेक्टर ग्राम पंचायत तक लिखित आवेदन दिए  | पर आज तक बिजली. पानी एवं रोड की  समस्या से निजात नहीं मिल सकी | वहीँ पुल का निर्माण भी नहीं किया गया है |  सरकार बीजेपी की हो या काग्रेस की चुनाव के समय नेता आते हैं  | तमाम वादे करते  हैं  | पर चुनाव जीतने  के बाद सारे वादे भूल  जाते हैं  |