Since: 23-09-2009
बाघ की मौत के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में एक और व्यस्क बाघ मारा गया है| . खेत में फैलाये गए करंट से इस नर बाघ की मौत हुई है | इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है | मध्य प्रदेश के सिवनी दक्षिण सामान्य वनमंडल के खवासा परिक्षेत्र अंतर्गत एक वयस्क नर बाघ का शव मिला | जिसकी मौत खेत में फैलाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से हुई है | पोस्टमार्टम के बाद वन अधिकारियों ने इस मामले का खुलासा किया | मिथलेश भलावी ने खेत में लगी फसल की सुरक्षा के लिए बिजली के तार बिछाए थे | जिसकी चपेट में आने से नर बाघ की मौत हो गई | बाद में आरोपी ने अन्य साथियों की मदद से मृत नर बाघ के शव को पाटन बीट के पिंडरई में ले जाकर फेंक दिया | इस मामले में वन विभाग ने आरोपी मिथलेश भलावी को गिरफ्तार किया है | करंट की चपेट में आकर मृत हुए बाघ की उम्र करीब 3 साल के आसपास बताई गई है | एक पखवाड़े के भीतर जिले में दो बाघों का शिकार हो गया है |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |