प्रशासन की कार्यवाई ,खाद जब्त कर दुकान सील
छतरपुर में किसान यूरिया खाद ना मिल पाने से परेशान हो रहे हैं | बताया जा रहा है व्यापारियों की मनमानी के चलते किसानो को मनमर्जी कीमत पर खाद दी जा रही है| जिस पर प्रशासन ने व्यपारियों की दुकानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए भारी मात्रा में खाद जब्त कर ली है |
छतरपुर में यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है | और किसानों द्वारा लगातार यूरिया खाद की खरीदी में व्यापारियों द्वारा मनमर्जी कीमत पर खाद देने की शिकायतें की जा रही हैं ... वही छतरपुर की घुवारा में किसानों की शिकायत पर प्रशासन ने खाद दुकानों पर छापामार कार्यवाही की | जिसमें पाया गया की खाद व्यवसाई सुखानंद जैन अपनी दुकान में निर्धारित मूल्य से 50 रुपए से भी अधिक पर बोरी किसानों से वसूल रहे थे | जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में यूरिया को जप्त कर लिया | और दुकान सील कर दिया | प्रशासन की कार्रवाई से खाद व्यवसाई में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है | वही तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर रिपोर्ट कार्रवाई के लिए कलेक्टर को सौंप दी है |