Since: 23-09-2009
फिर लगी चौपाल, समर्थन देने बड़ी संख्या में उमड़े किसान
नये कृषि विधेयकों को लेकर किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा शुरू किए गए अभियान को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है | कृषि मंत्री कमल पटेल ने फिर लगातार हरदा जिले के गावों में कृषि विधेयकों पर किसान चौपाल लगाकर किसानों को इन विधेयकों के प्रावधानों की जानकारी दी तथा नये कृषि कानून को लेकर चल रही अफवाहों और भ्रम की स्थिति को साफ करते हुए किसानों से किसी के बहकावे में न आने की अपील की |
कृषि मंत्री कमल पटेल की चौपाल में मौजूद किसानों ने स्वैच्छिक रूप से इन विधेयकों के समर्थन में हाथ उठाकर मोदी सरकार के साथ खड़े होने की बात कही | नये कृषि विधेयकों को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा शुरू किया गया समर्थन जुटाने का अभियान किसानों का सहयोग मिलने से सार्थक हो रहा है | गृह जिले हरदा के ग्राम धुरगाड़ा और खिरकिया मे आज इस अभियान को फिर कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूरे प्रदेश में चलाने का आव्हान किया | जिससे बिचौलियों द्वारा किसानों को उकसाकर किए जा रहे आंदोलन का प्रदेश में कोई असर न हो | कृषि मंत्री कमल पटेल विधेयकों से मिलने वाले लाभ गिनाकर किसानों से सवाल कर रहे हैं कि विधेयक लाभ वाले हैं या नहीं, किसानों द्वारा कृषि विधेयकों का समर्थन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे लगा रहे हैं | मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं जिससे बिचौलियों में हड़कंप मच गया है | बिचौलिए किसानों को भ्रमित कर उन्हें आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं, उन्होंने किसानों से आव्हान करते हुए कहा कि किसान स्वयं चौपाल लगाकर विधेयकों पर चर्चा करें और दूसरे किसानों को भी समर्थन के लिए प्रेरित करें, उन्होंने कहा कि यदि अभी बिल वापस लेना पड़ा तो इसका नुकसान किसानों की भावी पीढियों को भी उठाना पड़ेगा |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |