कंपनी के विरोध में निकाली गई रैली
सिंगरौली में नए कोल ब्लॉक के लिए आवंटित एपीएमडीसी , टीएचडीसी कोल माइंस कंपनियों में आए दिन विस्थापन को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहा है | जिसको लेकर अब प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं | उधर एक बार फिर विस्थापितों ने रैली निकालकर इसका विरोध जताया है |
एनसीएल जयंत खदान के विस्तार के लिए मढौली का विस्थापन अब एनसीएल और जिला प्रशासन की गले की फांस बनता जा रहा है | विस्थापितों के प्रदर्शन को अब स्वयंसेवी संस्था, व्यापार मंडल और आम जनता का भी साथ मिलने लगा है | बीते दिनों जयंत खदान में कार्य रोक कर किए गए प्रदर्शन के दौरान | कलेक्टर ने हस्तक्षेप कर त्रिपक्षीय वार्ता में एनसीआर प्रबंधन को मुआवजा वितरण एवं पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे | जिसके बाद जयंत जी एम बी प्रसाद द्वारा विस्थापितों के साथ बैठक भी की गई | परंतु उसका कोई निराकरण नहीं निकला | जिसके पश्चात सैकड़ों की तादाद में लोगों ने एकत्रित होकर बाइक रैली निकाली | और एनसीएल प्रबंधन के विरुद्ध अपना विरोध जताया|