नशाखोरी से अपने बच्चों को दूर रखने की शपथ
रजक समाज ने अपने आराध्य संत संत गाडगे की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और शपथ ली कि समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे और उन्हें नशे से दूर रखेंगे | टीकमगढ़ में रजक समाज के अनुयायियों ने आराध्य संत | संत श्री गाडगे जी महाराज की पुण्यतिथि पर गाडगे महाराज को माल्यार्पण कर एक सभा का आयोजन किया | जिसमें शहर के विभिन्न समुदाय के गणमान्य लोग इकट्ठे हुए | जिसमें वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल नायक, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, बीजेपी विधायक राकेश गिरी , कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष गुड्डू जयसवाल सहित तमाम लोग शामिल थे | इस दौरान समाज के लोगों ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देना शराब और नशाखोरी से अपने बच्चों को दूर रखना और सरकार से रजक समाज को पूरे मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की |