ट्राले में पीछे से तेज रफ्तार बस टकरा गई
सागर- दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा के पास मंगलवार को तड़के बनारस से इंदौर जा रही एक बस ट्रॉले से टकरा गई | इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है | बनारस से इंदौर जा रही एक बस पीछे से ट्रॉले से टकरा गई | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ़्तार बहुत ज्यादा थी | और ड्राइवर आकलन ही नहीं कर पाया और भीषण हादसा हो गया | इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई | वहीं एक दर्जन लोगों को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है | बस बनारस से इंदौर जा रही थी जो गढ़ाकोटा के पास बरखेरा तिगड्डा पर सड़क किनारे खड़े एक ट्राला से टकरा गई | हादसे में बनारस से सूरत जा रहे मक्खन यादव सहित दो लोगों की मौत हुई है | मक्खन यादव के भाई विध्यांचल यादव ने बताया कि वे मजदूरी करने के लिए बनारस से सूरत जा रहे थे | रास्ते में अचानक हादस हो गया | वहीं हादसे में घायल ड्राइवर सहित अन्य दर्जनभर लोगों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया है |