स्वच्छता में निकाय को आगे लाने लोगों से अपील
परासिया नगर पालिका परिषद में कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी गई | इसके साथ ही लोगों से अपील की गई की स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना सहयोग देकर | निकाय को आगे लाने में मदद करें |
नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता को लेकर नगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक कराया गया | और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की जानकारी दी गई | इस दौरान बताया गया की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नागरिकों की विशेष सहमति अनुसार कार्य किया जाना है | कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस दौरान निकाय ने नागरिकों से अपील की है की निकाय को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें | और सर्वेक्षण में पॉजिटिव फीडबैक दे |