समस्याओं को लेकर प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
 Memorandum assigned

संजय :अधूरे पड़े कार्यों से रहवासी हो रहे परेशान 

 

भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के  नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में  महापौर ,कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को  ज्ञापन सौंपा गया  |  ज्ञापन में कहा गया है की गीदम रोड मे  मार्गों के  विकास के नाम पर रहवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |  यहाँ सभी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं | 

संजय पांडेय ने ज्ञापन देकर कहा की लोक  निर्माण विभाग के कृत्यों ने चौड़ीकरण के बजाए मार्गों का सकरीकरण किया है | टाउन प्लानिंग की निर्धारित चौड़ाई के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व इस मार्ग में तोड़फोड़ कर पर्याप्त चौड़ाई का निर्धारण किया गया था |  परंतु यह समझ से परे हैं कि वर्तमान में बिना योजना के निर्माण हो रहा है  | नाली भी आधे अधूरे सड़क पर बनायी गई है | क्या कार्ययोजना है ,ना तो इन वार्डों के पार्षदों को पता है,ना ही जनता को | नगर निगम की पाइप लाइन के ऊपर कभी नाली बनती है |  तो कभी पाट दिया जाता है  | घटिया दर्जे के निर्माण से बनी बनायी नालियों को बार बार तोड़कर बनाया जा रहा  |  अमृत योजना की पाइप आज भी व्यवस्थित तरीक़े से नहीं लगायी जा रही है  | कोरोना काल में धूल के गुब्बारों ने यहाँ के रहवासियों का जीना और भी मुश्किल कर दिया है | ऐसा प्रतीत होता है कि प्रगतिपथ जनता के लिए ना होकर ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधियों के जेब की प्रगति के लिए हो रहा है |