पर्यटक आकाश में उड़कर सफर का रोमांच उठा सकेंगे
विश्व प्रसिद्ध बाधंवगढ टाइगर रिजर्व सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है | वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने बाधंवगढ टाइगर रिजर्व पार्क में बफर से सफर अभियान की शुरूआत की | इस दौरान कुंवर विजय शाह ने बफर जोन हाट एयर बैलून में उडान भी भरी |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाधंवगढ स्थित एम पी टी सभागार में आयोजित पर्यटन कैबिनेट की बैठक के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी | और इसके माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्णय में मुहर लगायी गयी थी | एक माह में ही इस निर्णय को अमलीजामा पहनाया गया है | वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने हाट एयर वैलून में सफारी कर बफर से सफर अभियान की शुरुआत की | इस दौरान उन्होंने कहा की कि प्रदेश की पहचान टाइगर स्टेट के लिए है | यहाँ पर्यटक बडी संख्या में पर्यटन के लिए वर्ष भर आते हैं | पार्क की विविधता सौंदर्य अव्दितीय है | पर्यटन सुविधाओं के विस्तार से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही जिले में आर्थिक गतिविधिया बढेगी | जिसका लाभ व्यापारियों को मिलेगा और विदेशी पर्यटक भी आकर्षित होंगे |