बांधवगढ़ में हुई हाट एयर बैलून से सफारी की शुरुआत
 Balloon Safari

पर्यटक आकाश में उड़कर सफर का रोमांच उठा सकेंगे

 

 विश्व प्रसिद्ध बाधंवगढ टाइगर रिजर्व सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है  | वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने  बाधंवगढ टाइगर रिजर्व पार्क में बफर से सफर अभियान की  शुरूआत की | इस दौरान कुंवर विजय शाह ने  बफर जोन हाट एयर बैलून में उडान भी भरी  | 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाधंवगढ स्थित एम पी टी सभागार में आयोजित पर्यटन कैबिनेट की बैठक के दौरान  पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी | और इसके माध्यम से  स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्णय में मुहर लगायी गयी थी  |  एक माह में ही इस निर्णय को अमलीजामा पहनाया गया है  | वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने  हाट एयर वैलून में सफारी कर बफर से सफर अभियान की शुरुआत की  | इस दौरान उन्होंने कहा की  कि प्रदेश की पहचान टाइगर स्टेट के लिए है  | यहाँ पर्यटक बडी संख्या में पर्यटन के लिए वर्ष भर आते हैं  | पार्क की विविधता सौंदर्य अव्दितीय है  | पर्यटन सुविधाओं के विस्तार से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही जिले में आर्थिक गतिविधिया  बढेगी  | जिसका लाभ व्यापारियों को मिलेगा और विदेशी पर्यटक भी आकर्षित होंगे |