मिश्रा ने सम्बल योजना के चैक वितरित किए
 Narottam Mishra

किसान सम्मान निधि समारोह में नरोत्तम मिश्रा

 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रधानमंत्री सम्मान निधि कार्यक्रम में पहुंचे और सम्बल योजना के हितग्राहियों को राहत राशि के चैकों का वितरण किया |  इससे पहले उन्होंने कन्या पूजन किया  | 

प्रदेश के गृह जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया के वृंदावन धाम में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में पहुँचे  |  और कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई  के चित्र पर माल्यार्पण कर और  कन्या पूजन  कर किया  |   इस दौरान डॉ मिश्रा के द्वारा जनपद पंचायत, दतिया के संबल योजना के तहत 58 हितग्राहियों को एक करोड़ 38 लाख की राहत राशि के चेकों का वितरण किया गया  | आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए जा रहे उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया  | इस दौरान दतिया जिले के कलेक्टर संजय कुमार, सीईओ अतेंद्र सिंह गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया सहित  बड़ी संख्या में आम लोग  मौजूद  रहे  |