भू माफियाओं और बदमाशों के कब्जे हटाए
छतरपुर में मुख्यमंत्री के आदेश पर एन्टी माफिया अभियान के तहत बडी कारवाई की गई है और कई भूमाफियाओं और बदमाशों के कब्जे हटा कर सरकारी जमीन को मुक्त करवाया गया |
छतरपुर तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त कारवाई मे रवि शंकर पार्क के पीछे प्रस्तावित जजों की कालोनी मे काग्रेंस नेता आबिद सिद्विकी सहित आदतन बदमाश जप्पू मुसलमान सहित आधा दर्जन भू माफियाओं के खिलाफ कारवाई की गई और जे सी बी मशीन की मदद से अतिक्रमण तोड़ दिये गये | जब यह कारवाई की जा रही थी ,तब मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था | प्रशासन को जानकारी थी ,कि सटई रोड़ स्थित होमगार्ड आफिस और रविशंकर पार्क के पीछे बेशकीमती जमीन पर यह भूमाफिया काफी समय से कब्जा जमाये बैठे हैं |तहसीलदार का कहना है कि भूमाफियाओं के खिलाफ यह कारवाई जारी रहेगी और उन प्रोपर्टी डीलरो के खिलाफ भी कारवाई की जायेगी जो नियम विरुद्ध प्रोपर्टी बेचने मे लगे है |