घर में रखे टेंट के सामान में लगी आग,
 aag

बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

 

शनिवार-रविवार की  रात  एक घर में रखे टेंट के सामान में अचानक आग लग गई।  आग की लपटें निकलती देख आस-पास के लोगों ने डायल 112 पर फोन किया। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में तैनात नगर सेना के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे  एक घर में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली। सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर देखा, तो कमरे में टेंट का सामान रखा हुआ था। दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  जानकारी के मुताबिक जिस घर में आग लगी, वहां कोई रहता नहीं है। सिर्फ टेंट का सामान ही रखा जाता है।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। क्योंकि घटना के समय भी घर की बिजली सप्लाई चालू थी।