सीपेट में अजजा छात्रों के नि:शुल्क प्रशिक्षण
एमपी के आदिम-जाति, अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने आज सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सीपेट) में अनुसूचित-जनजाति वर्ग के छात्रों के प्रशिक्षण और सीपेट के वर्कशॉप का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेरणा से अनुसूचित-जनजाति के युवाओं को स्व-रोजगार शुरू करने आगे आना चाहिये। इस अवसर पर सचिव आदिम-जाति कल्याण डॉ. वीणा घाणेकर भी उपस्थित थीं।बताया गया कि मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) के माध्यम से चुने गये 100 आदिवासी छात्रों को सीपेट द्वारा 6 माह का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों को आवास, भोजन और 500 रुपये प्रतिमाह की शिष्यवृत्ति दी जा रही है।श्री ज्ञान सिंह ने सीपेट के टूल-रूम, प्लास्टिक प्रोसेस-रूम और एडवांस कम्प्यूटर टूल-रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की।