सुकमा में पांच नक्सली गिरफ्तार,
 Naxalite

हमले में डिप्टी कमांडेंट हुए  शहीद

 

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया । सभी पर किस्टाराम क्षेत्र में बारूदी सुरंग लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का आरोप । इस हमले में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शहीद हो गए ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया, टीम जब कासाराम गांव के पास गश्त पर थी, तभी तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भागने लगे। इन्हें टीम ने घेराबंदी कर कोमराम, सोढ़ी गंगा  और माडवी देवा  को पकड़ लिया। तीनों जनमिलिशया के सदस्य हैं। 

इनके पास से कोरडेक्स वायर, जिलेटिन की छड़ं, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, आईईडी कन्टेनर, कुकर, टिफिन, विद्युत तार और बैटरी बरामद की है। गिरफ्तार नक्सलियों ने 13 दिसंबर को कासाराम गांव के जंगल में बारूदी सुरंग लगाई थी।