कार में मिला रिटायर्ड अधिकारी का अधजला शव
छिंदवाड़ा में सड़क किनारे घुसी कार में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी राजेश साहू का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी | आला पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं | माहुलझिर थाना क्षेत्र के रैनीखेड़ा से झिरपा के बीच सड़क किनारे घुसी कार में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी राजेश साहू का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई | हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं | रिटायर्ड अधिकारी का शव कार में मिला था जो बुरी तरह झुलसा हुआ था | सूत्रों की मानें तो पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि कार में शव कैसे व किन कारणों से जला है, जबकि कार पूरी तरह सुरक्षित है | पुलिस को कार में शव मिलने की जब सूचना मिली थी उसके बाद एसपी विवेक अग्रवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके घटनास्थल पर पहुंचे थे तथा देर रात तक अधिकारी माहुलझिर थाने में मौजूद रहे | इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है | रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी की मौत को लेकर गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है | इस मामले में पुलिस ने बताया कि भोपाल में रहने वाले परिजनों को भी नहीं पता था कि वो छिंदवाड़ा के लिए निकले हैं, जिसके बाद पुलिस ने ही शव की शिनाख्त कर परिजनों को इस बारे में जानकारी दी थी| मृतक राजेश साहू के बेटे को भी इस बारे में जानकारी नहीं थी, जबकि शनिवार रात नौ बजे पिता से भी बात हुई थी |