शराब के नशे में तीन युवको ने की महिला से बदतमीजी
 Violence Video Viral

विरोध करने पर परिजन से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

 

छतरपुर में मारपीट की घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है | जिसमे हैंडपंप पर पानी भरने गई एक युवती के साथ  तीन शराबियों ने बदतमीजी की  ... और विरोध करने पर महिला और महिला के परिवार के साथ ,मारपीट की  | 

छतरपुर में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं  | मामला   बमनोरा थाना क्षेत्र के बमोरीकला का है  |  जहां पर  जब अहिरवार समाज की युवती हेंडपम्प पर पानी भरने गई थी |  तभी गांव के ही 3 युवक  शराब के नशे में उनके साथ बदतमीजी करने लगे  | और विरोध करने पर उ स के और  परिजनों के साथ जमकर मारपीट कर दी |  जिसके बाद इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ  | पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी  तलाश शुरू कर दी है  | घटना में घायल हुए पीड़ितों को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है  |