विरोध करने पर परिजन से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
छतरपुर में मारपीट की घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है | जिसमे हैंडपंप पर पानी भरने गई एक युवती के साथ तीन शराबियों ने बदतमीजी की ... और विरोध करने पर महिला और महिला के परिवार के साथ ,मारपीट की |
छतरपुर में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं | मामला बमनोरा थाना क्षेत्र के बमोरीकला का है | जहां पर जब अहिरवार समाज की युवती हेंडपम्प पर पानी भरने गई थी | तभी गांव के ही 3 युवक शराब के नशे में उनके साथ बदतमीजी करने लगे | और विरोध करने पर उ स के और परिजनों के साथ जमकर मारपीट कर दी | जिसके बाद इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ | पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है | घटना में घायल हुए पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |