कबाड़ मशीन खरीदने का आदेश निरस्त हो
   Junk machine

जनता के पैसे का  होना  है  दुरूपयोग

 

जगदलपुर नगर निगम एक खस्ताहाल एक्वैटिक वीड हार्वेस्टर मशीन खरीदने जा रहा है |  जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति जाहिर कर कबाड़ मशीन की खरीद को रोकने और इस मामले की जाँच की मांग की है | 

भाजपा पार्षददल एवं पार्टी के नेता  संजय पण्डे ने एक्वैटिक वीड हार्वेस्टर मशीन का निरीक्षण करने आयुक्त के पत्र के साथ पहुँचे  | इस मशीन के संबंध में भाजपा पार्षद दल ने इसके   कबाड़ होने के संदर्भ में महापौर को पत्र लिखा लिखा था  | पाण्डेय  और  भाजपा अध्यक्ष  सुरेश गुप्ता   ने महापौर से कहा है कि पार्षददल की मांग है कि ऐसे गंभीर अनियमितताओं के कारण यह मशीन का आदेश निरस्त  करें तथा पुनः निविदा बुलाकर प्रतिस्पर्धा के द्वारा दर का निर्धारण कर नई मशीन बीएस- 6  मापदण्ड  के अनुरूप खरीदी जाए  | ताकि जनता के पैसे का सदुपयोग हो  |