स्कूल के गार्ड का शव मिलने से सनसनी
 Dead body

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए आरोप

 

छतरपुर में एक स्कूल के गार्ड का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई  | गार्ड के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर  ज्यादा काम लेने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है  | 

चौबे कॉलोनी में  मरिया माता स्कूल में गार्ड का काम करने वाले राजकुमार तिवारी  का  संदिग्ध हालत मे शव मिलने से सनसनी फैल गई  |  जैसे ही सुबह इस बात की सूचना परिजनों को लगी तो तुरंत ही परिजन मरिया माता स्कूल पहुंचे  | और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी |  मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन ने मौत की सूचना हमें नहीं दी  | स्कूल प्रबंधक मृतक से   सिक्योरिटी का काम  करवाता था |  सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गार्ड रूम से मृतक के शव को बाहर निकलवाया  | और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया  |