तलवार से केक काटने वाले पकडे गए
 Accused arrest

हंगामा करने वाले छ युवक गिरफ्तार

 

होशंगाबाद के कोरी घाट  पर जन्मदिन के नाम पर हथियारों का प्रदर्शन कर हंगामा करने वाले छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है  | इन लड़कों ने पार्टी के नाम पर जमकर उत्पात किया था |  इनका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इन उत्पति युकोन के खिलाफ कार्यवाही की  

सालगिरह के जश्न के नाम पर हंगामा करने और हथियारों का प्रदर्शन करने वालों का  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए महज 2 घंटे के भीतर छह युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की  | पुलिस ने बताया कि युवकों  ने वीडियो दो दिन पुराना होना बताया है |  सभी युवक आदित्य मौर्य नामक युवक का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे  |  पूछताछ के बाद सभी आरोपियों आदित्य मौर्य, लकी खान, अमन खान, आयुष मेहरा, अरमान अंसारी और फैज पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है | वहीं पुलिस ने आरोपियों से खिलौना पिस्टल और तलवार भी बरामद कर की है  |