बजुर्ग ठेले वाले की मदद की मंत्री तोमर ने
गंदगी देखकर नाले में उतरजाने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपने ही अंदाज में नजर आये | इस बार तोमर ने एक ठेला चालक की मदद की और उसके साथ ठेले को धक्का लगाया |
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भले ही पार्टी बदल ली हो लेकिन उनका अंदाज नहीं बदला है | अब ग्वालियर में बुजुर्ग ठेला चालक का सहारा बने नजर आए ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर | ऊर्जा मंत्री ने बुजुर्ग को ठेला चलाते देखा तो उसकी मदद करने खुद साथ साथ ठेला धकेलने लगे | साथ ही ठेला चालक रघुवर पाल की वृद्धा पेंशन भी मंत्री ने चालू करवाई और बुजर्ग ठेला चालक को अपनी गाड़ी से उसके घर तक भिजवाया | उन्होंने पैदल घुम कर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया |