अब ठेला चलाते नजर आए प्रद्युम्न सिंह तोमर
 Pradhuman Singh Tomar

बजुर्ग ठेले वाले की मदद की मंत्री तोमर ने

 

गंदगी देखकर नाले में उतरजाने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपने ही अंदाज में नजर आये | इस बार तोमर ने एक ठेला चालक की मदद की और उसके साथ ठेले को धक्का लगाया  | 

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भले ही पार्टी बदल ली हो लेकिन उनका अंदाज नहीं बदला है  | अब  ग्वालियर में  बुजुर्ग ठेला चालक का सहारा बने नजर आए ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर | ऊर्जा मंत्री ने बुजुर्ग को ठेला चलाते देखा तो उसकी मदद करने खुद साथ साथ ठेला  धकेलने लगे |   साथ ही ठेला चालक रघुवर पाल की वृद्धा पेंशन भी मंत्री ने चालू करवाई और बुजर्ग ठेला चालक को अपनी गाड़ी से उसके घर तक भिजवाया  |  उन्होंने  पैदल घुम कर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया  |