कोविड-19 वैक्सिनेशन सेंटर बनाये गए
 Vaccination center

फ्रंट लाइनर को दी गई डमी वैक्सीन

 

राजनाँदगाँव  में  कोविड-19 वैक्सिनेशन सेंटर बनाये गए है  | जहां मॉक ड्रील किया गया और फ्रंट लाइनर को सबसे पहले डमी वैक्सीन दी गई |  जिसका निरीक्षण कलेक्टर टीके वर्मा ने किया | 

सीएमएचओ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राजनांदगांव शहर के पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्कूल ,शंकरपुर हाईस्कूल और डोंगरगढ़ में खालसा स्कूल में वैक्सिनेशन सेंटर बनाया गया है |   स्कूल के अलग- अलग कमरों में वैक्सिनेशन लगाने के लिए व्यवस्था की गई है  |  जिसमे सबसे पहले फ्रंट लाइन में स्वास्थ्य विभाग के वे कर्मी है  | जो लगातार कोविड में काम करते आ रहे है  |  इन्हें मॉक ड्रील के अंतर डमी वैक्सिनेशन दिया गया  |  इस दौरान मेल-फीमेल के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है | इमरजेंसी की व्यवस्था भी की गई है  | सेंटर में 7 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है |  जिसमे स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहेंगे  | बताया जा रहा है की वैक्सीन लगने के बाद 30 मिनट व्यक्ति को रुकना पड़ेगा |