शिवराज अमेरिका में करेंगे सिंहस्थ ब्रांडिंग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका में सिंहस्थ 2016 की ब्रांडिंग करेंगे। सिंहस्थ के इतिहास और इस बार के आयोजन का पूरा ब्यौरा पेश करते हुए मुख्यमंत्री प्रवासी मध्यप्रदेश के लोगों के साथ अप्रवासी भारतीयों को भी इस आयोजन में शामिल होने की अपील करेंगे।मुख्यमंत्री चौहान की अमेरिका यात्रा 31 जनवरी से पांच फरवरी तक है। एक फरवरी को सीएम तीन हजार प्रवासी मध्यप्रदेश के लोगों को सूबे में राज्य में निवेश करने और इनोवेटिव आइडिया देने के लिए प्रेरित करेंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री ‘फ्रेंडस आॅफ मध्यप्रदेश वेबसाइट’ का लोकार्पण भी करेंगे। आयोजन में तीन हजार प्रवासी प्रदेशवासियों को आमंत्रित किया गया है, लेकिन यह संख्या पांच हजार या इससे अधिक भी होने की संभावनाएं सूत्र जतला रहे हैं।आयोजन के इतिहास वाला आकर्षक ब्रोशरसिंहस्थ के इतिहास, इस बार के पूरे आयोजन, स्नान पर्व और उज्जैन की कनेक्टिविटी के ब्यौरे सहित एक नजर में जानकारी देने वाला ब्रोशर छपवाया गया है। छह भागों में बंटे इस ब्रोशर के अंतिम पृष्ठ पर मुख्यमंत्री की आयोजन में हिस्सेदारी की अपील है। इस अपील में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए जुटाई जा रही तमाम जरूरतों का जिक्र करते हुए ,सीएम यह भरोसा भी दिला रहे हैं कि आयोजन में पांच करोड़ के लगभग देश और देश के बाहर के श्रद्धालुगण आएंगे, इनकी सुरक्षा और आराम का तमाम उपाय सरकार करेगी।स्नान पर्व का ब्यौरासिंहस्थ 2016 अप्रैल में शुरू होगा और मई में इसका समापन होगा। अमेरिका में ब्रांडिंग के दौरान सीएम सिंहस्थ के स्नान पर्व का ब्यौरा भी प्रवासी प्रदेशवासियों को देंगे। दरअसल सिंहस्थ में स्नान का अत्याधिक महत्व है। इस बार के सिंहस्थ में स्नानों का सिलसिला 22 अप्रैल से शुरू होगा। छह मई को पंछाशनी यात्रा, नौ मई अक्षय तृतीया स्नान, 11 मई को शंकराचार्य जयंती स्नान, 17 मई को मोहिनी अखाड़ा और प्रदोष पर्व स्नान तथा 21 मई 16 को महास्नान होगा।उज्जैन कनेक्टिविटीउज्जैन की देश के तमाम मुख्य शहरों से हवाई, रेल और बस कनेक्टिविटी का ब्यौरा ब्रोशर में दिया गया है। उज्जैन से अहमदाबाद, भोपाल, मुंबई, दिल्ली, ग्वालियर, खजुराहो और इंदौर की दूरी का ब्यौरा दिया गया है।नौ स्थानों पर होंगे बौद्धिक समागम, भोपाल आएगी रिपोर्टप्रसं, भोपाल। सिंहस्थ 2016 में भारतीय अध्यात्म और दर्शन पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन होगा। इस कांफ्रेंस के लिए माहौल तैयार करने के लिए नौ स्थानों पर 11 विमर्श होंगे। उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, जनसंपर्क और सामान्य प्रशासन विभाग इन विमर्श का आयोजन करेंगे। शासन ने नौ स्थानों को तय करते हुए सभी 11 सिंहस्थ पूर्व विमर्श के विषय तय कर दिए हैं। ये विमर्श रीवा विवि, इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर, हरिसिंह गौर विवि सागर, चित्रकूट ग्रामोदय विवि, प्रशासन अकादेमी भोपाल, गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर, जीएसआईटीएस इंदौर, डायरेक्टर विधि विवि भोपाल, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि भोपाल और ग्वालियर विश्वविद्यालय में होंगे। संस्थानों से कहा गया है कि इन विमर्शों में स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। आयोजन संस्थाओं को आयोजन के बाद पूरे कार्यक्रम की रिपोर्ट भोपाल भेजना होगी ताकि कार्यक्रम की सफलता का आकलन किया जा सके।ये होंगे विषयसामान्य उच्च शिक्षा में मूल्यपरकता, विद्यालयीन शिक्षा में मूल्यपरकता, व्यावसायिक शिक्षा में मूल्यपरकता, पारिवारिक एवं सामाजिक संबंधों में मूल्य चेतना, मूल्य आधारित शासन एवं प्रशासन (गुड गवर्नेंस), स्वास्थ्य सेवाओं में मूल्यपरकता, न्यायिक एवं विधिक क्षेत्र में मूल्योन्मुखता, अंतर्राष्टÑीय संबंधों में मूल्यों की सार्वभौमिकता।