स्वच्छता के लिए लोगों ने बनाई समिति
सिंगरौली नगर निगम कमिश्नर आर पी सिंह ने शहर में स्वच्छता का निरीक्षण किया | और लोगों से शहर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की
| इसके बाद स्वच्छता बनाये रखने ले लिए लोगों को शपथ भी दिलवाई गई |
सिंगरौली में नगर निगम कमिश्नर खुद स्वच्छता को लेकर मानिटरिंग कर रहे हैं | वे विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वच्छता बनाये रखने के लिए निर्देशित कर रहे हैं | इस दौरान आरपी सिंह ने कहा कि समृद्ध सोसाइटी बहुत अच्छा कार्य कर रही है | ऐसा ही सभी को कार्य करना चाहिए | जिससे सिंगरौली नंबर वन बने | समृद्धि सोसायटी के सदस्यों द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं | नगर निगम क्षेत्र में जहां भी गंदगी का आलम दिखता है | वहां पर तुरंत समिति के सदस्यों द्वारा साफ सफाई की जाती है | और इसके साथ ही नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को सूचित किया जाता है | समिति के सदस्यों द्वारा स्वच्छता के लिए जगह-जगह लोगों को प्रेरित किया जा रहा है | और स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है |