टाइगर का पानी में तैरते हुए बाहर निकलने का वीडियो
 Video viral

सीएम का ट्वीट टाइगर अभी तैर रहा है,सतपुड़ा बुला रहा

 

 होशंगाबाद में टाइगर के पानी में तैरते हुए  और पानी से बाहर   निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |  यह वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज का बताया जा रहा है |   जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा की  | टाइगर अभी तैर रहा है  | आपको सतपुड़ा के जंगल बुला रहा है  | 

टाइगर को पानी में तैरते हुए देखने में अलग ही रोमांच होता है | और इस तरह का वीडियो कौन नहीं देखना चाहेगा |  ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है  | जिसमे एक टाइगर पानी से तैरता हुआ बाहर निकल रहा है |  वीडियो होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के चूरना रेंज का बताया जा रहा है  | टाइगर के इस वीडियो पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा की  | टाइगर अभी तैर रहा है  |  आप सबको सतपुड़ा के जंगल बुला रहे  हैं  |  आइए, बहुत सारे दिन गुजारिये मध्य प्रदेश में  |