बाँस संबंधी नवाचारों के लिये मध्यप्रदेश की सराहना
देश और प्रदेश के बाँस उत्पादकों और बाँस शिल्पियों के लिये गत माह दिल्ली हाट के माध्यम से राष्ट्रीय-स्तर का मंच उपलब्ध करवाने की अभिनव पहल के लिये केन्द्र शासन ने मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन की सराहना की है। केन्द्रीय रक्षा सचिव प्रभुदयाल मीणा ने मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा को भेजे एक पत्र में यह सराहना की है।श्री मीणा ने पत्र में लिखा है कि 'राष्ट्रीय बाँस एक्सपो मार्ट' की नवाचार पहल के लिये मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन टीम बधाई की पात्र हैं। राष्ट्रीय बाँस मिशन द्वारा मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन के समन्वय से आयोजित बाँस एक्सपो मार्ट में अनेक राज्यों, केन्द्र शासित देशों और जिला-स्तरीय बाँस शिल्पी संगठनों से बाँस शिल्पियों, बाँस उद्यमियों और बाँस विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था। वास्तव में दिल्लीवासियों, बाँस शिल्पियों, उद्यमियों के लिये रोजमर्रा की जिन्दगी में बाँस उपयोग की जानकारी के लिये यह एक अनूठा अनुभव था।श्री मीणा ने कहा कि मार्ट के उद्घाटन की अध्यक्षता करते हुए और दूसरे दिन एक्सपो में उनकी देश के विभिन्न हिस्सों से आये हुए भागीदारों, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनिल ओबेराय और मिशन संचालक श्री ए.के. भट्टाचार्य से हुई चर्चा के दौरान बाँस की बहु-उपयोगिता, प्रचुर उद्योग संभावनाओं और मध्यप्रदेश में बाँस आधारित गतिविधियों की प्रभावी और रोचक जानकारी मिली।श्री मीणा ने आशा की है कि मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन इस तरह की पहल से देश का आगे भी नेतृत्व करता रहेगा और बाँस आधारित उद्योगों को बढ़ावा देता रहेगा।