पति ने प्रेमिका की वजह से की पत्नी की हत्या
 HATYA

साक्ष्य छुपाने के लिए केरोसीन डालकर जलाया

 

 

सिंगरौली में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उस पर कैरोसीन डालकर आग लगा दी  | बताया जा रहा है की आरोपी युवक का एक महिला के साथ प्रेम संबंध था  | जिसके चलते उसने अपनी पत्नी को रस्ते से हटाने के लिए यह घिनौना कदम उठाया  | 

सुपेला देवसर निवासी अखिलेश पाठक नामक युवक का उमा निधि पाठक से प्रेम प्रसंग चल रहा था  | जिसके चलते युवक ने अपनी पत्नी का  गाला दबाकर हत्या कर दी | और साक्ष्य छुपाने के लिए उसपर केरोसीन डालकर जला दिया |  पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर जब   थाना प्रभारी  अरुण सिंह खंडाते द्वारा  सख्ती  के साथ पूछताछ की गई तब आरोपित अखिलेश ने सारी  बात बताई  |  बताया जा रहा है अखिलेश पाठक के इस प्रेम प्रसंग की खबर उसकी पत्नी को लग गई थी |  जिसको लेकर उसका पत्नी के साथ अनबन  थी  | और इसी के चलते  पति ने यह घिनौना कदम उठाया | 

| फ़िलहाल आरोपी अखिलेश पाठक  व उसकी प्रेमिका उमा निधि पाठक को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है |  और दोनों के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है |