किसानो की फसलें चपेट में , गाँवों में पानी भरा
छतरपुर में सुजारा डैम से उत्तरप्रदेश का पानी मध्यप्रदेश के धसान नदी में छोड़े जाने से किसानो के खतों में जलभराव की स्थिति बन गई है | लोगों को पानी के बीच से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है .|
टीकमगढ़ के सुजारा बांध से यूपी के हिस्से का पानी छोडने से हरपालपुर के गाँवों कैथोकर ,सरसेड, चपरन और मुडेरी में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है | इस इलाके में इतना पानी भर गया है कि खेतों में खड़ी फसल बरबाद होने की स्थिति मे पहुंच गई है | डेम का पानी धसान मे बढने से गांवो मे भी पानी भर गया है | जिससे लोगो को पांच पांच फुट पानी के बीच मे से निकलने के लिये मजबूर होना पड रहा है | ऐसी स्थिति पहली बार नही हुई हर साल ऐसी ही स्थिति इन गांवो के किसानो के साथ होती है | लेकिन प्रशासन सिर्फ एक बात कहकर चुप हो जाता है कि | वह इन किसानो की नुकसान की भरपाई करेगे |