Since: 23-09-2009
जैन ने किया एक और सड़क का भूमिपूजन
विधायक रेखचंद जैन जगदलपुर को ग्रामीण इलाकों से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाना चाहते हैं | जैन का मानना है जितनी ज्याद सड़कें होंगी लोगों को उतना ज्यादा लाभ मिलेगा |
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायतों में विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन कई सड़कों का निर्माण करवा रहे हैं | अब नगरनार से भेजापदर सड़क निर्माण एवं डामरीकरण का कार्य का भूमिपूजन जैन ने किया | इस अवसर पर रेखचन्द जैन ने ग्रामवासियों से कहा कि आपने मुझे अपना सेवक बनाया है | मैं खरा उतरने का कार्य करूंगा और इस क्षेत्र के उन्नती और विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहूंगा तथा भूपेश सरकार की योजना और उनके मंशानुरूप अपने क्षेत्र के पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक विकास के लिये कृत संकल्पित रहूंगा | जैन ने कहा कि सड़कें विकास की जीवन रेखा होती हैं | जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के डामरीकरण और नई सड़कों के निर्माण से लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |