चुनाव प्रभारी जो नाम देंगे उसे मिलेगा टिकट
 Factionalism

कांग्रेस की बैठक में फिर सामने आई गुटबाजी

 

छतरपुर मे काग्रेंस की नगरीय चुनाव चुनाव की बैठक मे काग्रेंस की गुटबाजी उजागर हो गई  |  राजीव भवन में हो रही इस बैठक में काग्रेंस के प्रदेश सहप्रभारी संजय कपूर बैठक लेने आये थे,लेकिन उनके सामने ही कांग्रेस पदाधिकारियो की अनुशासन हीनता दिखाई  | बैठक में कपूर ने साफ़ कहा कि चिनाव प्रभारी जो नाम देंगे उन्हें ही टिकट दिया जाएगा | 

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जैसे ही  बैठक  शुरू हुई तो काग्रेंस के किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी शैलेन्द्र कौशिक और काग्रेंस नेता प्रभात अग्रवाल मे तू तू मै मै शुरू हो गई | दोनो एक दूसरे पर काग्रेंस पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगाने लगे ,विवाद बढता देखकर बैठक मे अजीब स्थिति पैदा हो गई  | बाद मे काग्रेंस जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने दोनो को शांत कराने का प्रयास किया | बडी कोशिश के बाद मामला शांत हुआ  | बैठक मे काग्रेंस के विधायक ,पूर्व विधायक,सांसद प्रत्याशी सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुये |  बैठक में  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि वार्डों व निकायों के लिए जो नाम चुनाव प्रभारी देंगे उनमें से चुनकर ही टिकट दिया जाएगा  |