दुकानदार ने सामग्री बेचने बाद नहीं जमा की GST
छतरपुर में टैक्स चोरी का मामला सामने आया है | जिसमे पंचायतों को सामग्री बाटने वाले दुकानदार ने जीएसटी नहीं भरी | जिसके बाद सेल्स विभाग ने शिकायत पर फोटोकॉपी की दूकान में छापेमार कार्यवाई की |
छतरपुर में सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने मेला ग्राउण्ड के पास चल रही फोटो काफी की दुकान मे छापामार कारवाई की | बताया जा रहा है की इस फोटो कॉपी की दूकान से जिले में पंचायतों को सामग्री बाटी गई थी | लेकिन उसका टैक्स नहीं चुकाया गया | जिसपर सेल्स टैक्स विभाग ने दुकान पर कार्यवाई करते हुए कई दस्तावेज जब्त कर लिए है | जांच के बाद विभाग के अधिकारियों ने बताया की इस फर्म ने लगभग 15 लाख की कर चोरी की है | जिसकी विभाग जांच कर रही है | जांच में दोषी पाए जाने पर इस पर कार्यवाई की जायेगी |