नहीं है नल जल योजना में पानी, ग्रामीण परेशान
  water hazard

ग्रामीणों की चेतावनी, करेंगे गाँव से पलायन

खेतों में बोर होने से हैंडपंप का पानी ख़त्म

 

सागर के देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत खजुरिया के ग्रामवासी पिछले एक साल से पीने के पानी के संकट से जूझ रहे हैं | ठंड के इस मौसम में भी लोगों को पीने के पानी के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है | जिसके चलते  ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पीने के पानी का इंतजाम नहीं किया तो  

|  गर्मियों के मौसम में वह गांव से पलायन कर जाएंगे | 

देवरी ब्लॉक के खजुरिया गांव में 10 हैंडपंप हैं | लेकिन अधिकांश हैंडपंपों में पानी नहीं है |  ग्रामीणों  ने बताया कि गांव के हैंडपंपों में पानी नहीं है  | इसलिए उन्हें एक किलोमीटर दूर नदी से पीने का पानी भरकर लाना पड़ रहा है |  गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक हैंडपंप में पानी निकल रहा है | 

| जहां पर दिन भर पानी भरने के लिए महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों की कतार लगी रहती है |  पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे यहां के लोगों का दिन भर पानी भरने में ही बीत जाता है |  जिससे वह मजदूरी भी नहीं कर पाते हैं |  ग्रामवासियों का कहना है कि गांव के हैंडपंपों से कुछ दूरी पर खेत में निजी बोर हो जाने से  गांव के सभी हैंडपंपों का पानी का स्रोत खत्म हो गया  | पानी की समस्या विकराल होने के कारण ग्रामवासी गांव छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं |   यदि गर्मियों तक पीने के पानी का इंतजाम नहीं किया गया तो पूरा गांव पलायन कर जाएगा | 

कई बार पंचायत सचिवों को समस्या के बारे में बताया गया |  लेकिन  कोई समस्या सुनने को तैयार नहीं और ना ही कोई निराकरण कर रहा है  | शासन ने पंचायत द्वारा संचालित होने वाली नल जल योजना के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए  |  ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव नल जल योजना  के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं  | लेकिन नल जल योजना बेकार साबित हो रही है  | ग्राम पंचायत में पाइप लाइन बिछाई गई है लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा है |  ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा 600 रुपये प्रति परिवार से नल कनेक्शन के जमा भी कराए गए थे |लेकिन पाइप लाइनों में पानी कभी नहीं देखा  |