तालाब के किनारे खेलते समय हुआ हादसा
छतरपुर के गढीमलेहरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया | जहाँ एक ही परिवार के तीन सगे मासूम बच्चो की मौत हो गई | बताया जा रहा है की तीनो बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे | अचानक वे तालाब में गिर गए जिससे ये हादसा हुआ | उदमऊ मे एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चो की मौत से परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है | यह हादसा तब हुआ जब धर्मेंद्र बसोर के बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे | बताया जा रहा है की खेलते समय तालाब की मिटटी फिसलने से तीनो बच्चे तालाब में गिर गए | बच्चों को तत्काल महाराजपुर अस्पताल लाया गया | लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी | सगे भाई बहिनो की मौत से गांव मे मातम का माहौल है | पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है |