Since: 23-09-2009
एमपी-यूपी के लोगों ने लिया भाग
बुंदेलखंड इलाके की सबसे बड़ी मैराथन का आयोजन छतरपुर में किया गया | इस दौड़ में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 15 जिलों के धावकों ने भाग लिया |
छतरपुर में बुंदेलखंड की सबसे बड़ी मैराथन दौड़ बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम से शुरू हुई | जिसमें बुंदेलखंड के अलावा एमपी और यूपी के करीब 15 जिलों के युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया | यह मैराथन दौड़ 30 और 10 किलोमीटर की रखी गई थी जो कि जिले के तीन स्थानों से आरम्भ हुई | इस मैराथन दौड़ का उद्देश युवाओं को फिट रखना है | आयोजन समिति पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने बताया कि जिस तरीके से युवा जब तक फिट नहीं होते तब तक पुलिस,सेना की भर्ती में हिस्सा नहीं ले पाते और इसमें मिलने वाला जो सर्टिफिकेट है वह इन युवक-युवतियों को भर्ती में सहायता प्रदान करेगा | मैराथन दौड़ को लेकर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी | चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी ताकि दौड़ने वाले युवक-युवतियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो | इस आयोजन में राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | जिसमें पूर्व मंत्री ललिता यादव, के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |