Since: 23-09-2009
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर तत्काल काबू
छिंदवाड़ा के दमुआ में एस.बी.आई. एटीएम में शॉट शर्किट से अचानक आग लग गई | यह आग विकराल रूप ले पाती उससे पहले ही दमकल ने आग पर काबू कर लिया | और बड़े हादसे को टाल दिया |
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के दमुआ मे अचानक शॉर्टसर्किट होने से एस. बी.आई.एटीम में आग लग गई | लेकिन आग भीषण होने से पहले उस पर काबू पा ली गया | मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की अचानक दमुआ एसबीआई के एटीएम से धुआं निकला | जिसके बाद शॉट शर्किट हुआ जैसे ही शॉट होने की आवाज आई तो तुरंत ही पुलिस विभाग को सूचना दी गई और कुछ ही मिनटों में फायर बिर्गेड ने आकर आग पर काबू पा लिया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |