सविष्कार आई फास्ट-2015 का शुभारंभ
सविष्कार आई फास्ट-2015 का शुभारंभ
लगातार उन्नत हो रही तकनीक से विद्यार्थी और वैज्ञानिक अपडेट रहें। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात तीन दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी प्रदर्शनी और सम्मेलन 'सविष्कार आई फास्ट-2015' के शुभारंभ समारोह में कही।सूचना प्रौद्योगिकी एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रयास तब तक करें जब तक कि असफलता को सफलता में नहीं बदल दें। मंत्री द्वय ने विभिन्न विषय पर लगी प्रदर्शनी का उदघाटन भी किया।प्रदर्शनी की थीम है - इनोवेटिव एण्ड नॉन-कन्वेंशनल एनर्जी सोर्स, ट्रेडिशनल इंडियन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, न्यू ट्रेन्डस इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग, लेटेस्ट ट्रेंडस इन इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन, इनोवेशन्स इन कम्प्यूटर साइंस एण्ड इनफारमेशन टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर साइंस, आर्गेनिक फार्मिंग एण्ड फूड प्रोसेसिंग, इन्वायर्नमेंट इंजीनियरिंग, केमिकल एण्ड प्लास्टिक इंजीनियरिंग, सिविल एण्ड आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग और बेसिक साइंस।इस दौरान मेनिट के डायरेक्टर डॉ. अप्पू कुट्टन के.के. एवं डायरेक्टर जनरल मेपकास्ट प्रो. प्रमोद वर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।