Since: 23-09-2009
जहरीली शराब से अब तक 22 लोगों की मौत
मुरैना शराब काण्ड में 22 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के तेवर सख्त हो गए और उन्होंने मुरैना के कलेक्टर और एसपी को उनके पद से हटा दिया है | इलाके के एसडीओपी को सस्पेंड कर दिया गया है | अब एसीएस होम और दो एडीजी स्तर के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे | शराब कांड के बाद भरत यादव को मुरैना का कलेक्टर और रघुवंश सिंह भदौरिया को एसपी बनाया गया है |
मुरैना जिले के तीन गांवों में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है | सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है | इनके साथ ही जौरा के एसडीओपी को निलंबित कर दिया गया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है | ऐसे मामलों में कलेक्टर और एसपी ही दोषी होंगे, मैं मूक दर्शक नहीं रह सकता | अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा |
जिस इलाके में जहरीली शराब ने कहर मचाया है 5 साल पहले मुरैना के इस विसंगपुरा-मानपुर में शराबबंदी का निर्णय लिया गया था, उसी गांव में जहरीली शराब पीने से 3 दिन में 22 से ज्यादा लोगों की जान चली गई | शराब पीने वाले अब अस्पतालों में आ रहे हैं इन लोगों का कहना है कि लगातार मौत की खबरें मिलने के बाद कुछ डर गए हैं और कुछ तबीयत भी खराब है | जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों के परिवार में भी मौतें हुई हैं | सात लोग मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है | पुलिस ने शराब बनाने व बेचने वाले सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है | वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के आबकारी अधिकारी जावेद अहमद एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बागचीनी थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौर को निलंबित कर दिया | दतिया की जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन को मुरैना का भी प्रभार सौंपा गया है |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |