कांस्टेबल को चाचा कहना दुकानदार को महंगा पड़ा
 Police officer

कांस्टेबल की दादागीरी,दुकानदार की बेरहमी से पिटाई

 

छतरपुर में वर्दी की धौंस दिखाकर दूकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है  | दुकानदार की गलती यह थी की उसने पुलिसवाले को चाचा कहकर सम्बोधित किया था | यही नहीं जब दुकानदार थाने में शिकायत लेकर पहुंचे तो वहां भी उस पुलिस वाले  ने दूकानदार की पिटाई की | .हद तो तब हो गई  जब पुलिस वाले ने शिकायत करने पर दुकानदार के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की  |  क्या चाचा कहकर सम्बोधित करना इतना बड़ा अपराध है | 

मामला  हरपालपुर का है | जहाँ  एक पुलिस कांस्टेबल ने वदीँ की धोंस दिखाकर  दादागिरी कर दुकानदार के साथ  मार पीट की | पीडित दुकानदार अरविंद राजपूत ने बताया कि पिछले महीने  25 तारीख को हरपालपुर थाने मे पदस्थ  अविनाश रजक उसकी दूध डेयरी पर दूध लेने आया था | जिस पर दुकानदार ने पुलिस कांस्टेबल को चाचा बोल दिया  | फिर क्या था पुलिस कांस्टेबल का दिमाग सातवे आसमान पर पहुंच गया | और गुस्साए पुलिस कांस्टेबल ने दुकानदार की लात घूसो से पिटाई कर दी | पुलिस कांस्टेबल की इस हरकत की खबर दूसरे दुकानदार को लगी तो सभी दुकानदार इकट्ठा होकर थाने गये | तो  पुलिस कांस्टेबल ने थाना परिसर मे फिर उसके साथ मारपीट की |  जिस पर टी आई ने पुलिस कांस्टेबल को लाईन अटेच कर दिया |  लेकिन पुलिस कांस्टेबल की दादागिरी यहां पर भी कम नही हुई  |  पिछली 11 तारीख को पुलिस आरक्षक रात मे अपने अन्य साथियो के साथ दुकानदार के घर आ धमका  | और फिर उसने फिर दुकानदार की लात घूसो से पिटाई कर दी  | 

कॉन्टेबल की बेरहम  पिटाई से दुकानदार के पीठ और चेहरे पर चोट आई है  |  इस घटना की शिकायत फिर दुकानदार ने थाने पर की  | जिस पर हरपालपुर थाना पुलिस ने कांस्टेबल अभिनाश रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया  है  |