Since: 23-09-2009
पर्यावरण को बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करने कुनबी समाज ने अपने समाज के लोगों को कपड़े के थैले बांटे। साथ ही अपील की कि बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाएं । इससे पहले प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एक औपचारिक मुलाकात करने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के निवास पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ़ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।समाज द्वारा बनाए गए कपड़े के थैलों की प्रशंसा करते हुए इसे पर्यावरण बचाने के लिए उपयोगी बताया। साथ ही कहा कि इससे अन्य समाज के लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। राजधानी के लोगों को बांटने के बाद अन्य शहरों में रहने वाले समाज जनों को भी थैले बांटेंगे। लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान प्रदेश भर में चलाया जाएगा।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |