विधायक गेहलोत ने महिला एसडीएम को धमकाया
  Harsh Vijay Gehlot

 पुरुष होता तो कॉलर पकड़  कर देता ज्ञापन

कांग्रेस विधायक ने अधिकारी से की हल्की बात

 

कांग्रेस विधयक हर्ष विजय गेहलोत महिला एसडीएम को धमकाते नजर आये | विधायक से ज्ञापन लेने पहुंचीं महिला एसडीएम से विधायक ने कहा आप महिला हैं ,कोई पुरुष होता तो कॉलर पकड़ कर  ज्ञापन देता  

मध्यप्रदेश के कांग्रेस क्या सत्ता से गई |  कांग्रेस के अधिकांश नेता अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं |  विधायक हर्ष विजय गहलोत  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |  जिसमें वे महिला एसडीएम  कामिनी ठाकुर को सरेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि आप महिला हैं, अगर आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता  | रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक हर्ष विजय गहलोत की अगुवाई में  एक ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार  के कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया गया  |  प्रदर्शन के बाद विधायक प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे|  इसी दौरान जब महिला एसडीएम को ज्ञापन लेने  आई  तो विधायक  गेहलोत  ने अपनी भड़ास एसडीएम पर निकालकर सरेआम धमकी दे  दी |