पुरुष होता तो कॉलर पकड़ कर देता ज्ञापन
कांग्रेस विधायक ने अधिकारी से की हल्की बात
कांग्रेस विधयक हर्ष विजय गेहलोत महिला एसडीएम को धमकाते नजर आये | विधायक से ज्ञापन लेने पहुंचीं महिला एसडीएम से विधायक ने कहा आप महिला हैं ,कोई पुरुष होता तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता
मध्यप्रदेश के कांग्रेस क्या सत्ता से गई | कांग्रेस के अधिकांश नेता अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं | विधायक हर्ष विजय गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है | जिसमें वे महिला एसडीएम कामिनी ठाकुर को सरेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि आप महिला हैं, अगर आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता | रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक हर्ष विजय गहलोत की अगुवाई में एक ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया गया | प्रदर्शन के बाद विधायक प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे| इसी दौरान जब महिला एसडीएम को ज्ञापन लेने आई तो विधायक गेहलोत ने अपनी भड़ास एसडीएम पर निकालकर सरेआम धमकी दे दी |