आदतन अपराधी जीत राजपूत का आलीशान मकान ध्वस्त
 Anti mafia

जीत कई मामलों का अपराधी ,सरकारी जमीन पर था कब्ज़ा

 

छतरपुर मे एंटी  माफिया अभियान के तहत लगातार  कारवाई जारी है  | नौगांव के परम कालोनी  मे आदतन अपराधी जीत सिंह राजपूत पर प्रशासन ने कारवाई करते हुये |  उसके सरकारी जमीन पर बने आलीशान मकान पर पर बुल्डोजर चलाते हुये धराशायी कर दिया  | 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर माफियाओं , गुंडों बदमाशों पर लगातार कार्यवाई जारी है | जिसके तहत एक बार फिर आदतन अपराधी जीत सिंह राजपूत पर प्रशासन का डंडा चला | और उसके द्वारा सरकारी जमीन पर बनाये गए आलिशान मकान को ध्वस्त कर दिया गया | दरअसल जीत सिंह राजपूत पर नौगांव थाने मे हत्या के प्रयास ,अपहरण , आर्म्स  एक्ट ,लूट जैसे आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज  हैं  |  इसके आलावा यूपी के पनवाड़ी  थाने मे भी मामले दर्ज है | और यह कुख्याल अपराधी अपनी  धौस जमाते हुये लोगो  में  दहशत फैलाये हुये था |