जीत कई मामलों का अपराधी ,सरकारी जमीन पर था कब्ज़ा
छतरपुर मे एंटी माफिया अभियान के तहत लगातार कारवाई जारी है | नौगांव के परम कालोनी मे आदतन अपराधी जीत सिंह राजपूत पर प्रशासन ने कारवाई करते हुये | उसके सरकारी जमीन पर बने आलीशान मकान पर पर बुल्डोजर चलाते हुये धराशायी कर दिया |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर माफियाओं , गुंडों बदमाशों पर लगातार कार्यवाई जारी है | जिसके तहत एक बार फिर आदतन अपराधी जीत सिंह राजपूत पर प्रशासन का डंडा चला | और उसके द्वारा सरकारी जमीन पर बनाये गए आलिशान मकान को ध्वस्त कर दिया गया | दरअसल जीत सिंह राजपूत पर नौगांव थाने मे हत्या के प्रयास ,अपहरण , आर्म्स एक्ट ,लूट जैसे आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं | इसके आलावा यूपी के पनवाड़ी थाने मे भी मामले दर्ज है | और यह कुख्याल अपराधी अपनी धौस जमाते हुये लोगो में दहशत फैलाये हुये था |