Since: 23-09-2009
हिन्दुओं को तांडव के लिए प्रेरित न करें
खान गैंग पीर ,पैगम्बर पर फिल्म बनायें
सैफ अली बोरिया बिस्तर बांधना पडेगा
एमपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेशवर शर्मा ने तांडव विवाद पर खान गैंग से कहा कि अगर फ़िल्में बनाना है तो पीर ,पैगम्बरों पर बनाओ | हिन्दुओं को तांडव करने के लिए प्रेरित न करें | अन्यथा सैफ अली खान को भो बोरिया बिस्तर बांधना पड़ जाएगा |
फिल्मों में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के मसले पर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा खासे नाराज हैं | उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में खान गैंग से कहा है कि हिंदुओ को तांडव करने के लिए मजबूर मत करो |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |