शिवराज सिंह गणेश जी की शरण में
मुख्यमंत्री चौहान ने की पूजा-अर्चना व्यापम घोटाले में रोज अपना नाम घसीटेजाने के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ विदिशा में बेतवा नदी के तट पर स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में गणेश जी की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण कर विधि-विधान से मंदिर में गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न करवाई। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्नीक हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व्यापम मसले को लेकर काफी परेशान है और ऐसे में इस मंदिर में गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों का कहना है कि अपने विघ्नों को समाप्त करने के किये गणेश जी की शरण में आये हैं। विदिशा के लोगों का मानना है की जब भी शिवराज सिंह परेशान होते हैं वे यहीं आते हैं और उनकी समस्या का समाधान हो जाता है , इस अवसर पर बाढ़ वाले गणेश जी के मंदिर पर राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, सागर के सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक कल्याण सिंह दांगी, वीर सिंह पंवार मौजूद थे।