पीछे बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य
 Traffic rules

स्कूटर बाइक के लिए भी ये नए नियम

 

दिल्ली में  सुरक्षित ड्राइविंग के लिए  नए  ट्रैफिक नियमों को लेकर अपडेट हो जाएं | राजधानी दिल्ली में अब कार में पीछे बैठने वाली सवारी के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक सुरक्षा के लिहाज से आगे बैठने वाली सवारी के लिए ही सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य था, लेकिन अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीछे बैठने वाली सवारी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया तो 1000 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस अब इस नियम को सख्ती से लागू करने की तैयारी कर रही है।नए नियमों को सख्ती से पालन कराने को लेकर दिल्ली पुलिस ने बीते हफ्ते ही नोटिस जारी किया था। दरअसल इस नियम का उद्देश्य सरक सुरक्षा और सुरक्षित ड्राइविंग को सुनिश्चित करना है। दिल्ली के यातायात विभाग की ये सख्ती सिर्फ कार चालकों के खिलाफ ही नहीं है। दिल्ली में अब स्कूटर व बाइक सवारों पर भी सख्ती की जा रही है।