Since: 23-09-2009
हत्या की आशंका, चक्काजाम
राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी नाले के पास गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक आटो से लटकी मिली युवक की लाश।तब शव को संदिग्ध परिस्थिति में देख घर वालों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। मृत युवक की पहचान आटो चालक धनंजय शुक्ला के रूप में हुई। स्वजनो का आरोप है कि धनंजय ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही रिंगरोड नंबर दो पर आटो यूनियन के सदस्यों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आटो चालकों को समझाइश दी गई। जिसके उपरान्त पुलिस की समझाइश और हकीकत का जल्द खुलासा करने के आश्वासन के बाद आटो चालकों ने जिद छोडी ।करीब आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद आटो चालक शांत हो गए। उरला पुलिस का कहना हैं कि शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या है। शव को पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया गया । इस मामले को लेकर पुलिस ने किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |