भू - माफियाओं पर प्रशासन की कार्यवाई जारी
Encroachment

सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान को तोड़ा गया 

 

सिंगरौली  में जिला  प्रशासन लगातार  माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई कर रहा है |   एंटी माफिया अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए  प्रशासन ने

चितरंगी में  सरकारी जमीन पर बने करोड़ों रुपए की बिल्डिंग  गिरा कर धराशाई कर दी  | 

चितरंगी एसडीएम नीलेश शर्मा सरकारी जमीन में बने  अवैध कब्जों  पर लगातार कार्यवाई कर रहे हैं  | एसडीएम की इस कार्यवाही से  रसूखदार और माफिया   दहशत में है  | बताया जा रहा है कि ऐसे लगभग 50 अतिक्रमण कारी हैं जिनकी लिस्ट चितरंगी एसडीएम द्वारा बना ली गई  है  | और  उन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ  कार्यवाही की जायेगी  | इससे पहले  प्रशासन ने गीर चौराहे पर सरकारी जमीन पर बने करोड़ों रुपए की बिल्डिंग को  गिरा दिया |  बताया जा रहा है गीर चौराहे पर स्थित   नानक गुप्ता ने करोड़ों रुपए का मकान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया  था |  जिसे तोड़ दिया गया  | इस दौरान  एसडीएम  नीलेश शर्मा , तहसीलदार कुणाल रावत  मौजूद रहे  |